टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर की ट्विटर डील समाप्त करने का एलान क्या किया, कंपनी के कर्मचारी भड़क गए। एक के बाद एक कई कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली।
कुछ कर्मचारियों ने तो यहां तक कह दिया कि, कि मस्क ने खरीदारी मूल्य कम करने के लिए ये किया है। कुछ ने इसे धोखा तक बता दिया। दरअसल शनिवार को मस्क की टीम ने एक पत्र में 44 अरब अमरीकी डालर के ट्विटर खरीद सौदे को समाप्त करने की घोषणा की। मस्क ने खरीद समझौते के तहत कई उल्लंघनों के कारण सौदे को स्थगित करने का फैसला किया।
ट्विटर बोर्ड के अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने एक ट्वीट में कहा कि, ट्विटर बोर्ड एलन मस्क के साथ सहमत कीमत और शर्तों पर लेनदेन को बंद करने के लिए प्रतिबद्ध है और विलय समझौते को लागू करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है। जेरेड मैनफ्रेडी जो कि ट्विटर पर आईओएस उत्पादों पर काम करते हैं, यह मस्क की मनमानी थी जो कि खरीद मूल्य को कम करने के लिए बीते चार महीनों से बार-बार कोई न कोई शिगूफा छोड़ रहे थे। कहा जाए तो यह डील एक सर्कस की तरह थी जिसका कि अब अंत हो गया।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी की खबरें आ रही हैं। ट्विटर की ओर से कहा गया है कि, कंपनी ने अपनी टैलेंट एक्वीजिशन टीम के लगभग 30 प्रतिशत कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि, यह कदम कंपनी पर बढ़ते व्यावसायिक दबावों और एलन मस्क के कंपनी का अधिग्रहण करने की जारी प्रक्रिया के तहत उठाया गया है।