उधमसिंह नगर-गन्ना एवं चीनी आयुक्त के पद पर पीसीएस हंसा दत्त पांडे ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया है। पहले इस पद पर डॉ. ललित मोहन रयाल तैनात थे। एचडी पांडे इससे पूर्व चमोली जिले में सीडीओ के पद पर तैनात थे। कार्यभार ग्रहण करने पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने पांडे का स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान पांडे ने कहा कि समय- समय पर गन्ना किसानों का भुगतान कराया जाएगा। कर्मचारियों की समस्याओं का भी वह पूर्ण समाधान करेंगे। कर्मचारियों के रिक्त पदों पर जल्द भर्तियां कराना और रुकी हुई पदोन्नति प्रक्रिया को आरंभ कराना भी उनकी प्राथमिकता में रहेगा। किसानों की पैदावार बढ़ाने के लिए उन्नत प्रजातियों का बीज मंगाया जाएगा।