Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Dec 2022 11:30 am IST

अपराध

काशीपुर में इनामी महिला स्मैक तस्कर गिरफ्तार, उत्तराखंड के कईं जिलों में करती थी नशा सप्लाई


काशीपुर: एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर पुलिस वांछित और इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जुटी है. इसी क्रम में काशीपुर पुलिस ने ₹15,000 के इनामी स्मैक तस्कर रेशमा पत्नी अजहर, निवासी पुष्प विहार कॉलोनी, थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले का खुलासा काशीपुर सीओ वंदना वर्मा ने किया है.बता दें कि पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी काशीपुर के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी ने पुलिस टीमों का गठन किया.इस दौरान पुलिस का जानकारी मिली कि इनामी स्मैक तस्कर रेशमा वर्तमान में बरेली में रहकर अपने नशे के कारोबार को चला रही है और वही से बैठे-बैठे छोटे स्मैक तस्करों से जनपद उधमसिंह नगर के जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, रुद्रपुर और जनपद चंपावत में स्मैक सप्लाई कर रही है.जिसके बाद पुलिस टीम बरेली पहुंची, जहां पता चला कि आरोपी रेशमा वहां से काशीपुर के लिए निकली है. जिसके बाद पुलिस तुरंत एक्शन लेते हुए पुलभट्टा के पास बहेड़ी रोड टोल टैक्स के पास से रेशमा को गिरफ्तार किया. आरोप है कि रेशमा अपने गिरोह के सदस्यों के साथ स्मैक बेचने का काम करती है. रेशमा और उसके गैंग के सदस्यों के खिलाफ काशीपुर थाना, रामनगर, नैनीताल और चंपावत जिले में मुकदमा दर्ज है. रेशमा के खिलाफ पूर्व में एसएसपी ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.