अगर होली में आप चिप्स और गुझिया तलने का प्लान बना रहे हैं तो इसे कैंसिल कर दीजिए क्योंकि होली से पहले देश की राजधानी दिल्ली के लोगों को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है।
दरअसल, घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमत बढ़कर अब 1,103 रुपये हो गई है।
एक वरिष्ठ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में आज से 19 किलो के कमर्शियल सिलिंडर की कीमत बढ़कर 2119.50 रुपये हो गई है।