Read in App


• Wed, 14 Apr 2021 1:48 pm IST


आस्था की शक्ति ने ने सकुशल संपन्न कराया कुंभ मेला



कुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन है उपलब्ध संसाधनों के जरिए इसे संपन्न कराना बड़ी चुनौती रहती है। यह आस्था की शक्ति का ही परिणाम है कि ऐसे आयोजन सकुशल संपन्न हो जाते हैं। मां गंगा की कृपा और जन सहयोग भी इसके लिए अपेक्षित है। यह कुंभ मानवीय सहभागिता की साथी डिजिटल सहभागिता के लिए भी याद किया जाएगा।

कुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन है उपलब्ध संसाधनों के जरिए इसे संपन्न कराना बड़ी चुनौती रहती है। यह आस्था की शक्ति का ही परिणाम है कि ऐसे आयोजन सकुशल संपन्न हो जाते हैं। मां गंगा की कृपा और जन सहयोग भी इसके लिए अपेक्षित है। यह कुंभ मानवीय सहभागिता की साथी डिजिटल सहभागिता के लिए भी याद किया जाएगा।