मॉनसून सीजन का दौर शुरू होने वाला है ऐसे में 15 जून यानी आज से कॉर्बेट का चर्चित ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए बंद हो गया है. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के उप निदेशक नीरज शर्मा की ओर से ये जानकारी दी गई है कि कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन सहित सभी क्षेत्रों में पर्यटकों के रात्रि प्रवास पर 14 जून से मॉनसून के कारण प्रतिबंध लगा दिया है. पार्क 15 नवंबर से मॉनसून सीजन खत्म होने के बाद पर्यटकों के लिए पार्क को खोल दिया जाएगा।