Read in App


• Thu, 6 Jun 2024 1:02 pm IST


केदारसभा के पदाधिकारियों पर महिला डॉक्टर्स ने लगाया अभद्रता का आरोप, मामला दर्ज


रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम यात्रा में हर वर्ष निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं देने वाली सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर यूनिट की महिला डॉक्टरों ने केदार सभा के पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि महिला चिकित्सक को केदारनाथ मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया. इसका कारण पूछने पर उनके साथ अभद्रता की गई. सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर यूनिट की महिला चिकित्सकों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर मामले में कार्यवाही की मांग की है. जिस पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इधर, केदारसभा अध्यक्ष ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने इस मामले में एसपी को पत्र भी लिखा है.
सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर यूनिट की मेडिकल डायरेक्टर अनीता भारद्वाज एवं चीफ डॉ कोऑर्डिनेटर सपना बुढ़लाकोटी ने एसपी शिकायती पत्र भेजा है. जिसमें केदारनाथ धाम में महिला डॉक्टरों के साथ अभद्रता की जानकारी दी. उन्होंने बताया केदार सभा के कुछ पदाधिकारियों ने उन्हें केदारनाथ मंदिर में प्रवेश करने से रोका. जब उनसे उन्हें रोकने का कारण पूछा गया तो इनकी ओर से उनके साथ अभद्रता की गई. धाम में उनके द्वारा दी जा रही निःशुल्क सेवाओं को रोकने की