देहरादून: जिला कांग्रेस कमेटी पौड़ी के अध्यक्ष विनोद सिंह नेगी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता पाए जाने और लगातार पार्टी की आम बैठकों से अनुपस्थित पाए जाने पर कड़ा एक्शन लिया है. दरअसल उन्होंने चौबट्टाखाल के पूर्व प्रत्याशी केसर सिंह नेगी, पौड़ी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी नवल किशोर और पौड़ी ब्लॉक के प्रमुख दीपक खुगशाल को 6 साल के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया है.बता दें कि जिला कांग्रेस कमेटी पौड़ी के अध्यक्ष विनोद नेगी ने तीनों नेताओं के निष्कासन की जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और गढ़वाल लोकसभा प्रभारी गणेश गोदियाल को पत्र लिखकर दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि केसर सिंह नेगी, पौड़ी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी नवल किशोर और पौड़ी ब्लॉक के प्रमुख दीपक खुगशाल को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया है. ये तीनों नेताओं की पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता पाई गई है.