Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 11 Aug 2022 1:00 am IST

अपराध

मां लगाती रही आवाज, बेटा सो गया मौत की नींद, लिफ्ट की डक्ट में डूबने से मासूम की गयी जान...


इंदौर के मनभावन नगर में एक 3 साल के बच्चे की लिफ्ट की डक्ट में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, बच्चा शाम के वक्त घर से खेलने के लिए निकला था, लेकिन वो वापस नहीं लौटा। 

दरअसल, मासूम की मां उसके छोटे बेटे को सुला रही थी। इसी दौरान 3 साल का मासूम घर के बाहर खेलने चला गया। औऱ लिफ्ट की डक्ट में गिरने से उसकी मौत हो गयी। थोड़ी देर बाद परिजनों ने मासू की तलाश शुरु की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। तभी काफी देर तक खोजने के बाद सभी वापस आकर लिफ्ट की डक्ट के पास ही बैठ गए, इसी दौरान एक व्यक्ति को बच्चे की लाश डक्ट में उतराते हुए दिखी, लोगों ने तत्काल नीचे उतरकर उसे बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। 

क्योंकि, लिफ्ट के डक्ट में पानी भरा था, लिहाजा डूबने के चलते बच्चे की मौत होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि, बिल्डिंग में लिफ्ट लगाने के लिए करीब छह से सात फीट गहरा गड्ढा खोदा गया था, जो कि काफी समय से बंद था। लेकिन सोमवार को लिफ्ट के उपकरण लगाने के लिए मजदूर काम करने आए थे। जिसके चलते कुछ घंटों पहले ही उसे खोला गया था।