Read in App

Rajesh Sharma
• Tue, 2 Nov 2021 5:00 pm IST


सादगी से मनाया जाएगा डॉ पंड्या का जन्मदिन



हरिद्वार । देवसंस्कृति विवि के कुलाधिपति व अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ प्रणव पण्ड्या का ७२वाँ जन्मदिन ३ नवंबर रूप चतुर्दशी को ‘चेतना दिवस’ के रूप में सादगी से मनाया जायेगा। एमडी (मेडीसिन) में स्वर्ण पदक प्राप्त युवा चेतना के उद्घोषक डॉ पण्ड्या ने सत्तर के दशक में अमेरिका से आये आकर्षक नौकरी के प्रस्ताव को छोड़ भारत में रहकर ही सेवा करने के लिए संकल्पित हुए और अपने जीवन सद्गुरु युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्यश्री को सौंप दिया। उन्होंने अपने गुरु के बताये निर्देशों के पालन करते हुए देसंविवि एवं गायत्री परिवार को नई ऊँचाइयों में पहुँचाया है।