सेना किसी भी कीमत पर आंतकवाद को पनपने नहीं देना चाहती है। इसको लेकर 24-24 घंटे तक तलाशी अभियान से लेकर गश्ती की जाती है।
वहीं उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-ताइबा के आतंकी ड्ड्यूल को ध्वस्त कर नागरिकों और सुरक्षाबलों पर हमले की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए एक महिला समेत दो आतंकियों और दो मददगारों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और आईईडी तैयार करने की सामग्री बरामद की गई।
पूछताछ में पता चला है कि, इन्हें सार्वजनिक स्थानों पर आईईडी के जरिए धमाके करने की जिम्मेदारी सीमापार से सौंपी गई थी। आतंकियों की पहचान रख हाजिन निवासी मुसैब मीर उर्फ मोया और गुलशनाबाद हाजिन निवासी अराफात फारूक वागे उर्फ डॉ. आदिल के रूप में हुई है।