मध्यप्रदेश का पन्ना वन क्षेत्र कीमती पत्थर की खदानों के लिए मशहूर है। इसका जीता प्रमाण मिला जब यहां जंगल में लकड़ी बीनने गई एक गरीब महिला को 4.39 कैरेट का हीरा मिला।
अनुमान के मुताबिक नीलामी में हीरा 20 लाख रुपये तक का हो सकता है। दरअसल पुरुषोत्तमपुर निवासी गेंदा बाई बुधवार को जंगल में लकड़ी लेने गई थी। जहां उसे अचानक चमकती हुई कोई वस्तु दिखाई दी। जो कि एक कीमती हीरा था।
महिला, डायमंड ऑफिस पहुंची और पत्थर जमा किया, जो 4.39 कैरेट का हीरा है। अधिकारी ने बताया कि, कच्चे हीरे की नीलामी की जाएगी और इससे होने वाली राशि को सरकारी रॉयल्टी और करों की कटौती के बाद महिला को दिया जाएगा। बता दें कि, गेंदा बाई जंगल से जलाऊ लकड़ी इकट्ठा कर बेचती हैं और घर चलाने के लिए मजदूरी का काम भी करती हैं।