Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 31 Oct 2022 1:00 pm IST


उत्तरकाशी : दिवाली की छुट्टी के बाद स्कूल नहीं लौटे शिक्षक, शिक्षा विभाग ने किया जवाब तलब


उत्तरकाशी : दिवाली की छुट्टी के बाद स्कूल नहीं लौटने पर शिक्षा विभाग ने उच्च प्राथमिक विद्यालय जेमर के प्रधानाध्यापक सहित चार शिक्षकों का जवाब तलब किया है। साथ ही अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने की आदेश भी जारी किए हैं। विभाग का कहना है कि मामले की सत्यता पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।उच्च प्राथमिक विद्यालय जेमर में दिवाली के अवकाश के बाद भी शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे थे। शनिवार को जब छात्र अंग्रेजी का पेपर देने विद्यालय पहुंचे तो स्कूल बंद था। काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब कोई शिक्षक नहीं आया तो छात्र लौट गए थे। इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर मुख्य गेट पर ताला लगा दिया था।विभाग ने यहां तैनात प्रधानाध्यापक सहित चारों शिक्षकों का स्पष्टीकरण तलब किया है। शिक्षकों को 31 अक्तूबर तक स्पष्टीकरण देना होगा। जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक पदमेंद्र सकलानी का कहना है कि सोमवार को मैं स्वयं विद्यालय जाऊंगा। विद्यालय के सभी शिक्षकों का स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही मामले में सत्यता पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई भी जा सकती है।