दिल्ली में भाजपा के संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी भावुक नज़र आए। दरअसल, पीएम मोदी को 2001 में गुजरात के भुज की भूकंप की त्रासदी की याद आ गयी।
दरअसल, साल 2001 में गुजरात के भुज में भी भूंकप ने ऐसी ही तबाही मचाई थी। इसमें हजारों की संख्या में लोगों की जान चली गई थी। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि, 2001 में जब भुज में भूकंप आया था, तब वह गुजरात के सीएम थे। उस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
वहीं पीएम ने तुर्किये और सीरिया में तबाही को लेकर कहा कि हम मानवीय आधार पर हर संभव मदद भेजने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे एहसास है कि इस वक्त तुर्किये में क्या हालत है और वहां के लोग किन मुश्किलों से गुजर रहे हैं।