टनकपुर। टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष सहित चारों पदाधिकारियो ने नए सिरे से चुनाव कराए जाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। बुधवार को टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष राजेंद्र धामी के नेतृत्व में चारों पदाधिकारियों ने एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपते हुए संरक्षक मंडल को दिए इस्तीफे को मंजूर करने और दोबारा से यूनियन के चुनाव कराए जाने की मांग की है। यहां महासचिव नारायण सिंह गैड़ा, सचिव दीपक जोशी, कोषाधक्ष विकास सिंह आदि रहे।