अंतराष्ट्रीय महिला शूटर सड़क किनारे नमकीन बिस्कुट बेचने को मजबूर
कोरोना के दौर में कई लोगों के ऊपर आर्थिक संकट मंडरा रहा है। ऐसे में कई लोग हैं जिनके पास बड़ी उपलब्धियों के बावजूद उन्हें सड़कों पर उतर कर अपना भरण पोषण करना पड़ रहा है। ये ही हाल है, उत्तराखंड की पहली अंतरर्राष्ट्रीय महिला पैरा शूटर दिलराज कौर का, जिन्हे गाँधी पार्क के सामने नमकीन बिस्कुट बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा है। देहरादून के गोविंदगढ़ की रहने वाली दिलराज कौर अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक शूटर है जिन्होंने दो दर्जन से भी ज़्यादा मैडल जीते हैं। पर आज उन्हें आर्थिक संकट के चलते सड़क किनारे नमकीन बिस्कुट बेचना पड़ रहा है। माँ गुरबीत कौर भी राज्य आंदोलनकारी हैं। उनकी बेटी दिलराज कौर आश्रित होने के बावजूद भी उन्हें प्रदेश सरकार की अनदेखी झेलने पड़ रही है।