पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने महिला से सोने की चेन लूटने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपितों से लूटी गई चेन व घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की गई है। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि उसने अंजुल निवासी इंद्रेश मोहल्ला के साथ मिलकर महिला से चेन लूटी थी। पुछताछ में उन्होंनें बताया कि सोने की चेन उन्होंने वर्मा ज्वेलर्स के मालिक को बेच दी थी। इसके बाद पुलिस ने ज्वेलर्स से चेन बरामद की। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।