Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Jun 2022 2:10 pm IST

नेशनल

नमाज से पहले भारी सुरक्षाबल तैनात, सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर: DCP सेंट्रल दिल्ली


दल्ली: जूमे की नमाज के दौरान पिछली बार भारी संख्या में लोगों को इक्कठा होते देखा गया था। जिसके बाद शुक्रवार को होने वाली जूमे की नमाज को लेकर भारी सुरक्षाबल को तैनात कर दिया गया है।

 

श्वेता चौहान, सेंट्रल दिल्ली की DCP ने बताया कि नमाज के दौरान लोगों की संख्या बहुत बढ़ जाती है। जिसके बाद सबकुछ शांतिपूर्वक रहे इसलिए भारी संख्या में सुरक्षाबलों को भी तैनात कर दिया गया है। उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर भी उनकी नजर है और उन्होंने लोगों से शान्ती बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया है।