खेलकूद व अध्यापन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली के प्रधानाध्यापक योगेंद्र रावत को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस पर मुख्य शिक्षाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। इससे पहले भी उन्हें उकृष्ट कार्य के लिए डीएम व विभाग की ओर से सम्मानित किया जा चुका है। उनको सम्मान मिलने पर ग्राम प्रधान गीता देवी, गोविन्द गोपाल, खंड शिक्षाधिकारी पुष्कर लाल टम्टा, प्रकाश राम, गणेश पांडे, भीम राम, शिक्षक महेश भट्ट, हरीश इमलाल, त्रिभुवन चौधरी आदि ने बधाई दी।