DevBhoomi Insider Desk • Wed, 1 Feb 2023 8:30 am IST
तितलियों से है प्यार तो आइए कॉर्बेट पार्क, 150 से ज्यादा प्रजातियां यहां हैं मौजूद
अगर आप तितली प्रेमी हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. कॉर्बेट लैंडस्केप में तितलियों की 150 से 200 प्रजातियां पाई जाती हैं. ऐसे में अगर आप तितली प्रेमी हैं तो आप कॉर्बेट पार्क चले आइए यहां पर आपको विभिन्न प्रकार की तितलियों के दीदार हो जाएंगे. तितली विशेषज्ञ संजय छिम्वाल कहते हैं कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व बाघों के लिए तो विश्व विख्यात है ही पर यहां तितलियों की 150 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं.कॉर्बेट पार्क में है जैव विविधता: संजय छिम्वाल कहते हैं कि जब हम जैव विविधता की बात करते हैं, तो उसमें तितली का बहुत बड़ा योगदान होता है. मधुमक्खी के बाद परागण करने में तितलियों का ही योगदान होता है. कॉर्बेट में बाघों के अलावा भी बहुत सी सुंदर चीजें हैं. ऐसे में लोगों को बाघ के साथ ही अन्य प्रजातियों पर भी फोकस करना होगा. तभी हम तितली जैसे सुंदर जीव को भविष्य के लिए सहेज पाएंगे.