वीकेंड पर सैलानियों का जमावड़ा लगा रहा। सैलानियों भीड़ को देख पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले रहे। पूरे दिन पर्यटक स्थलों पर सैलानी मौज मस्ती करते नजर आए।रविवार को सुबह से ही नैनीताल में सैलानियों की ठीक ठाक आवक रही। दोपहर तक नगर में पर्यटकों का जमावड़ा लग गया। दिन से शाम तक मॉलरोड, पंत पार्क, भोटिया बाजार, तिब्बती बाजार, चार्ट बाजार, बैंड स्टैंड व बड़ा बाजार में पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा। क्राफ्ट बाजार में भी पूरे दिन पर्यटकों ने खूब खरीदारी की। पर्यटकों ने नैनीझील में नौकायन का लुत्फ उठाया। पर्यटक वाहनों की बढ़ती संख्या से नगर में बार-बार जाम लगने से पुलिस को यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए खूब पसीना बहाना पड़ा। कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से संचालित केबिल कार का दिनभर में 500 पर्यटकों ने आनंद लिया वहीं दूसरी ओर केव गार्डन में 450, चिड़ियाघर में 682 वयस्क, 94 बच्चे पहुंचे। टिफिनटॉप से लेकर बारापत्थर तक घुड़सवारी करने 200 से ज्यादा पर्यटक पहुंचे। देर शाम तक पर्यटकों ने स्नोव्यू, हिमालय दर्शन, हनुमानगढ़ी समेत अन्य धार्मिक स्थलों के दीदार किए।