चम्पावत: बरेली से मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए आई एक महिला बीते पांच दिन से खोए बच्चे के मिलने का इंतजार कर रही है। बच्चे के खो जाने के गम में यह महिला अस्पताल में बदहवास हाल में रह रही है। पुलिस महिला के खोए बच्चे की तलाश कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक मंजू देवी चार वर्षीय पुत्र विरेश को लेकर फतेहगंज रहपुरा जागीर, मीरापुर रफियाबाद मीरगंज, बरेली, यूपी से मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए पहली नवरात्र को टनकपुर पहुंची। मंजू देवी ने बताया कि उसने बेटे के साथ पहली नवरात्र को मां पूर्णागिरि के दर्शन किए। इसके बाद वह पूर्णागिरि मंदिर से बाबा सिद्ध नाथ के दर्शन के लिए रवाना हुई। मंजू देवी का कहना है कि इसी दौरान रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे चाय पीने को दी। इसके बाद वह बेहोश हो गई। होश आने पर मंजू देवी ने खुद को टनकपुर अस्पताल में पाया। तब से मंजू देवी बेटे विरेश की याद में बेसुध पड़ी है।