नैनीताल-शहर में किसी काम से आ रहे हैं तो चोर-उचक्कों से सावधान रहें। बदमाश सरेराह वारदात कर रहे हैं। रविवार को नैनीताल रोड पर सीतापुर नेत्र अस्पताल के पास तीन बदमाश एक व्यक्ति का पर्स निकाल ले गए। हालांकि एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई के बाद उसे कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पिथौरागढ़ जिले के ग्राम कुमरप, पोस्ट गणाईगंगोली निवासी पंकज कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी मां नैनीताल रोड स्थित सीतापुर नेत्र चिकित्सालय में भर्ती है। शनिवार की रात वह मोबाइल से बात कर रहा था। इसी समय पीछे खड़े तीन युवकों ने उसकी पेंट की जेब से पर्स निकाल लिया और भागने लगे। उसकी बहन की नजर चोरों पर पड़ी तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने पीछा कर एक युवक को पकड़ लिया लेकिन दो अन्य भाग गए। पर्स में पांच हजार रुपये, एटीएम कार्ड और जरूरी कागजात थे। पकड़ा गया आरोपी हिमांशु आर्या गैस गोदाम रोड का रहने वाला है। पुलिस ने पर्स तो बरामद कर लिया है, लेकिन पर्स से पैसे गायब थे।