नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पहली बार महिला रामलीला का मंचन हो रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहुंचकर महिला कलाकारों का उत्साहवर्धन किया. साथ ही महिला कलाकारों की आरती उतारकर आशीर्वाद लेते हुए प्रदेश की खुशहाली की कामना की. वहीं, सीएम धामी ने निकाय चुनाव तय समय पर होंगे या नहीं, इस पर स्थिति स्पष्ट की. उनका कहना था कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया है और समय पर ही चुनाव होंगे.गौर हो कि हल्द्वानी में रामलीला का मंचन हो रहा है, जिसमें सभी किरदार महिलाएं ही निभा रही हैं. सीएम धामी भी रामलीला में महिला कलाकारों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि पहली बार महिला रामलीला का मंचन उत्तराखंड में होते हुए देखा है, जहां सभी पात्र महिलाएं हैं. हल्द्वानी की रामलीला महिला सशक्तिकरण के लिए मिसाल बन रही है. जहां कभी रामलीला के पात्र पुरुष निभाते थे, लेकिन आज महिलाओं ने रामलीला का पात्र निभाकर महिला सशक्तिकरण की मिसाल कायम की है.