चारधाम यात्रा-2022 में इस बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली है। गंगोत्री धाम के कपाट कल बुधवार 26 अक्टूबर को बंद कर दिए जाएंगे। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। जबकि, केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट को 27 अक्टूबर के दिन बंद कर दिया जाएगा।
चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को बंद होंगे। कोरोना के बाद शुरु हुई चारधाम यात्रा में देश-विदेश से तीर्थ यात्री भारी संख्या में दर्शन करने को उत्तराखंड पहुंचे हैं। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के आंकड़ों की बात मानें तो चारधाम तथा हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ को मिलाकर कुल तीर्थयात्री 4556634 दर्शन कर चुके हैं।