सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 52वें मैच में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को चार रन से हराकर उसका प्वॉइंट टेबल में टॉप दो टीमों में जगह बनाने की उम्मीदों को झटका दिया है। लगातार तीन जीत के बाद आरसीबी की हार से दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का टॉप दो स्थान पर रहना लगभग तय हो गया है। इस मैच में हैदराबाद ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में सात विकेट पर 141 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बैंगलोर की टीम निर्धारित ओवरों में 137 रन ही बना सकी।