Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 2 Sep 2023 5:16 pm IST

खेल

Asia Cup 2023: पाकिस्तानी पेसर्स के सामने बिखरा टीम इंडिया का टॉप आर्डर बिखरा, गिल भी आउट


स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच वनडे एशिया कप-2023 का मुकाबला कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम ने 15 ओवर में चार विकेट पर 72 रन बना लिए हैं। ईशान किशन और हार्दिक पंड्या क्रीज पर हैं।

शुभमन गिल 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हारिस रऊफ ने बोल्ड कर दिया। हारिस ने श्रेयस अय्यर (14 रन) को फखर जमान के हाथों कैच कराया। इससे पहले शाहीन शाह अफरीदी ने विराट कोहली (7 बॉल पर 4 रन) और कप्तान रोहित शर्मा (22 बॉल पर 11 रन) को बोल्ड कर दिया।

भारत ने पावरप्ले में गंवाए तीन विकेट

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत संभली हुई रही थी। टीम ने 4.2 ओवर तक बगैर नुकसान के 15 रन बना लिए थे, तभी बारिश होने लगी। बारिश के बाद जब खेल फिर शुरू हुआ तो भारत ने 10 गेंद के अंदर ही 2 विकेट गंवा दिए। कप्तान रोहित शर्मा 11 और विराट कोहली 4 रन बनाकर शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हो गए। फिर 10नें ओवर में हारिस रऊफ ने श्रेयस अय्यर को कैच आउट करा दिया। अय्यर 14 रन ही बना सके।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।

पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।