उत्तराखंड में जल्द ही समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू हो सकती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नए साल के पहले दिन एक्स पर इसको लेकर संकेत दिए हैं। उन्होंने लिखा, "देवभूमि उत्तराखंड की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से हम प्रदेश में नागरिकों को समान अधिकार देने के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड जल्द लागू करने जा रहे हैं। यह कानून न केवल समानता को बढ़ावा देगा बल्कि देवभूमि के मूल स्वरूप को बनाए रखने में भी सहायक सिद्ध होगा।
कांग्रेस इस पर सवाल उठा रही है। कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दासानी ने मुख्यमंत्री के बयानों पर तंज कसते हुए कहा, "भेड़िया आया वाली कहावत कब तक चलेगी? मुख्यमंत्री ने पहले राज्य स्थापना दिवस पर यूसीसी लागू करने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब जनवरी में इसे लागू करने की बात हो रही है, लेकिन कोई ठोस कदम दिखाई नहीं दे रहा।