Read in App


• Sat, 20 Apr 2024 5:15 pm IST


मूलभूत सुविधाओं के लिए ग्रामीण डटे, दोपहर बाद शुरू हुआ मतदान


उत्तर काशी : लोकसभा चुनाव के तहत मतदान करवाने गई पोलिंग पार्टियों को कई गांवों में विरोध झेलना पड़ा। जिस कारण पुरोला और गंगोत्री विधानसभा के कई गावों में दोपहर बाद मतदान शुरू हुआ। वहीं कई स्थानों पर मात्र पोलिंग पार्टियों में गए कर्मचारियों के मतदान ही हो पाए।लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान सड़क, संचार और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण कई केंद्रों पर ग्रामीणों ने मतदान करने से मना कर दिया। मतदान करवाने गए अधिकारियों और कर्मचारियों के समझाने पर कई गावों में दोपहर बाद मतदान शुरू हुआ। विरोध करने वालों में अधिकांश गांव वह थे जहां सड़कों का निर्माण नहीं हो पाया है। खबर लिखे जाने तक गंगोत्री विधानसभा के सेकू गांव में 11 और स्याबा में 10 लोगों ने ही मतदान किया। वहीं पुरोला विधानसभा के बलाड़ी में तीन, खांसी-दूणी में 6 और सरणाचक में 9 सहित देवती में तीन वोट पड़े थे। इसमें से अधिकांश मतदान पोलिंग पार्टी सहित सरकारी कर्मचारियों के हैं। वहीं पुरोला विधानसभा के लिवाड़ी, कासला, राला, खन्ना, खनेड़ा, कलाप और गंगोत्री विधानसभा के डांग और पोखरी गांव में भी दोपहर बाद प्रशासनिक अमले के समझाने के बाद मतदान शुरू हो पाया।