नई टिहरी: टिहरी झील को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल बनाने के लिए लंबे समय से चल रही कवायद मूर्त रूप लेने लगी है। केंद्र सरकार की ओर से टिहरी झील विकास परियोजना के लिए 1800 करोड़ की स्वीकृति देने के निर्णय से स्थानीय लोग टिहरी को चार चांद लगने की उम्मीद लगा रहे हैं। इस परियोजना से झील क्षेत्र का ढांचागत विकास होने के साथ ही आसपास नए पर्यटन स्थल भी विकसित होंगे। इससे पर्यटन कारोबार बढ़ने से स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार के द्वार भी खुलेंगे।टिहरी को बेहतरीन पर्यटन स्थल बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार निरंतर काम कर रही है। अब इस दिशा में केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए 1800 करोड़ की स्वीकृति दे दी है। एडीबी और ब्रिस बैंक की टीम इसी माह टिहरी झील का दौरा कर डीपीआर के अनुरूप पर्यटन विकास परिषद को स्वीकृत धनराशि जारी करेगी।