Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Apr 2023 6:07 pm IST


बेंगलुरु में G20 समिट की बैठक में शामिल हुईं स्पीकर ऋतु खंडूड़ी, अक्षय पात्र की किचन का लिया जायजा


  उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बेंगलुरु में आयोजित G20 सम्मेलन की बैठक में हिस्सा लिया. इस बैठक में ऋतु खंडूड़ी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. उन्होंने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर से साथ मिलकर दीप प्रज्वलित कर विधिवत सम्मलेन का शुभारंभ किया. इस दौरान ऋतु खंडूड़ी ने C20 वर्किंग ग्रुप डिलिवरिंग डेमोक्रेसी पूर्वव्यापी और संभावना के विषय पर संबोधन दिया. इसके साथ ही उन्होंने बेंगलुरु के राजाजी नगर में अक्षय पात्र की किचन का जायजा भी लिया.विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन का शुभारंभ अर्थवेद के श्लोक समानीमा सहयोऽन्नभागः समाने योक्ते सहवो युनज्मि समय सपर्य तारा नाभिमिकाभितः से किया. उन्होंने एकता और मिलकर देश हित में कार्य करने का संदेश दिया. विधानसभा अध्यक्ष ने लोकतंत्र की मजबूती को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने आजाद भारत के हिमाचल राज्य से पहले मतदाता श्याम शरण नेगी के विषय में बताते हुए कहा कि उन्होंने जीवन के सभी चुनावों में भाग लेकर मतदान किया, जो हमारे लोकतंत्र की मजबूती को दर्शाता है.