Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 30 Dec 2021 6:06 pm IST


पांडवखोली, भटकोट की चोटियों पर मौसम का पहला हिमपात


रानीखेत/द्वाराहाट। रानीखेत और द्वाराहाट के लोग मंगलवार रात जब सोने के लिए गए तो आसमान में बादल थे। देर रात क्षेत्र में बारिश भी हुई। बुधवार सुबह जब जागे तो पांडवखोली से भाटकोट की चोटियों पर चारों ओर बर्फ की सफेद चादर घिरी हुई थी। पांडवखोली, भटकोट तथा दूनागिरी की चोटियों में यह मौसम का पहला हिमपात है। बर्फ देखकर स्थानीय लोगों में उत्साह है और क्षेत्र में आए पर्यटक भी बर्फबारी देखने पहुंच रहे हैं। बुधवार देर शाम रानीखेत का तापमान छह डिग्री सेंटीग्रेड रिकार्ड किया गया। मंगलवार सुबह से ही मौसम खराब था। दिन भर बादल छाए रहे। रात में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं अच्छी बारिश हुई। इसके बाद ऊंचाई वाले भटकोट, पांडवखोली में बर्फबारी हुई। हालांकि दूनागिरी की पहाड़ियों पर कम हिमपात हुआ, सुबह मौसम खुला और धूप निकली तो चोटियों की बर्फ पिघल गई। इधर, बर्फबारी से क्षेत्र में लोगों की कंपकंपी छूट रही है। दिन भर धूप और बादलों के बीच आंखमिचौली चलती रही। बाजार में लोग अलाव के सहारे तो घरों में अंगीठियों, हीटर के सहारे ठंड से लोहा ले रहे हैं।