तमिलनाडु के कई शहरों में बीते दो दिनों से लगातार भारी बारिश जारी है। राजधानी चेन्नई में बीती रात बारिश से इलाकों में पानी भर गया, दो लोगों की मौत होने की सूचना है।
वही भारी बारिश को देखते हुए चेन्नई समेत राज्य के कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन आज बैठक कर हालात की समीक्षा करेंगे। इससे पहले उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शहर के अनेक इलाकों में हालात का जायजा लिया। मौसम विभाग ने बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान जताया है।
बता दें कि, तमिलनाडु के कई शहरों में भारी वर्षा के कारण चेन्नई, रानीपेट और तिरुवल्लूर में जबकि वेल्लोर, कांजीपुरम, विलुपुरम और चेंगलपट्टू में स्कूल बंद रहेंगे। चेन्नई में पिछले 72 सालों में यह तीसरा मौका है, जब अक्तूबर में 8 मिमी रिकॉर्ड बारिश हुई।
उधर, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में भी मौसम करवट लेने लगा है। जम्मू-कश्मीर में बदले मौसम के बीच कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी शुरु हो गयी है।