Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Jun 2022 9:00 pm IST

नेशनल

अब पाकिस्तान में चाय पीने पर लगा प्रतिबंध, मिलेगा सिर्फ सत्तू और लस्सी


भारत के दो पड़ोसी देश आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। श्रीलंका के बाद अब पाकिस्तान इन दिनों गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। यहां का शेयर बाजार 2 हजार अंकों की गिरावट के बाद क्रैश हो गया। इसके बाद बाजार को अपना कारोबार तक रोकना पड़ा। 

आर्थिक संकट से उबरने के लिए पाक सरकार ने अमीरों को 10 प्रतिशत का सुपर टैक्स का एलान किया है। इतना ही नहीं पैसे बचाने के लिए पाकिस्तान सरकार ने नया तरीका ढूंढ़ा है। पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश जारी किए हैं कि वे 'चाय' के बजाय स्थानीय पेय पदार्थ 'लस्सी' या फिर 'सत्तू' को बढ़ावा दें। इस फैसले के पीछे तर्क दिया गया है कि इससे न सिर्फ रोजगार बढ़ेगा, बल्कि देश में रोजगार भी बढ़ेगा और जनता के लिए आय भी पैदा होगी। 

पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग ने विश्वविद्यालयों से कहा है कि स्थानीय चाय बगानों को बढ़ावा दिया जाए। इसके साथ ही लस्सी और सत्तू को भी बढ़ावा मिले। इससे चाय के आयात पर होने वाला खर्च बचेगा और रोजगार भी पैदा होगा। दरअसल, पाकिस्तान उच्च शिक्षा आयोग की ओर से इस तरह की एडवाइजारी तब जारी की गई है, जब पाक के योजना मंत्री ने वीडियो जारी कर कहा था कि, "मैं देश से चाय की खपत में 1-2 कप की कटौती करने की अपील करता हूं क्योंकि हम कर्ज पर चाय का आयात करते हैं।" उन्होंने लोगों से अपील की कि पाकिस्तान को चाय कर्ज पर मंगानी पड़ती है। इसलिए इसकी खपत को कम किया जाए।