Read in App


• Tue, 2 Jan 2024 3:13 pm IST


रानीखेत में परचून की दुकान में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख


अल्मोड़ा: रानीखेत में सदर बाजार स्थित परचून की एक दुकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठने पर आसपास रहने वाले लोगों और व्यापारियों में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान में रखा सामान जल गया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सोमवार सुबह के समय सदर बाजार स्थित कैलाश पांडे की परचून की दुकान में आग लग गई। आसपास के व्यापारी और लोग निकले तो दुकान से धुआं और आग की लपटें उठ रहीं थीं। उन्होंने सूचना व्यापारी को दी। व्यापारी ने दुकान का ताला खोला तो भीतर रखा सामान जल चुका था। सभी लोग आग बुझाने में जुट गए। सूचना के बाद यूपीसीएल के कर्मचारियों ने घटना का निरीक्षण किया। अधिकारियों के मुताबिक बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। 
दमकल विभाग के प्रभारी वंश नारायण यादव ने कहा कि घटना की सूचना मिली थी। कर्मियों के मौके पर पहुंचने से पहले की आग बुझा दी गई। लोगों की तत्परता से बड़ी घटना होने से बच गई।