उत्तराखंड में साइबर अपराधियों का गाफ्र लगातार बढ़ रहा है ऐसे में अब प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने एसटीएफ और साबर पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिसके तहत साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगातार निगरानी रखी जा रही है. बता दें, कि हरिद्वार निवासी शख्स द्वारा साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून की हेल्पलाइन को शिकायत दर्ज कराई गई थी कि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन बिटकॉइन ट्रेडिंग से धनराशि कमाने का लालच देकर एक लाख 25 हजार की ठगी की गई. इस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन से साहिबा हेल्पलाइन इंडस्ट्रीज द्वारा शिकायतकर्ता की पूरी धनराशि एक लाख 25 हजार वापस कराए गए.