बागेश्वर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर में रोडवेज बस डिपो का लोकार्पण किया. साथ ही बागनाथ मंदिर में जीर्णोद्वार और सरयू पुल का का भी उदघाटन किया. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि अभी तक उत्तराखंड में 18 बस डिपो थे, अब से 19वां बस डिपो बागेश्वर होगा. इसके शुरू होने से यात्रा सुगम होगी और रोजगार एवं पर्यटन के क्षेत्र में भी जिला विकसित होगा. बागेश्वर डिपो से 21 बसों का संचालन किया जाएगा. जो ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों को चलाई जाएगी.बागेश्वर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर में रोडवेज बस डिपो का लोकार्पण (Bageshwar Bus Depot) किया. साथ ही बागनाथ मंदिर में जीर्णोद्वार और सरयू पुल का का भी उदघाटन किया. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि अभी तक उत्तराखंड में 18 बस डिपो थे, अब से 19वां बस डिपो बागेश्वर होगा. इसके शुरू होने से यात्रा सुगम होगी और रोजगार एवं पर्यटन के क्षेत्र में भी जिला विकसित होगा. बागेश्वर डिपो से 21 बसों का संचालन किया जाएगा. जो ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों को चलाई जाएगी.