अंतरिक्ष में भारत का परचम लहराने वाली टीम के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर महेंद्र पाल नैनीताल पहुंचे थे. इसी बीच उन्होंने गुरुद्वारा और मां नैना देवी के मंदिर में मत्था टेका. जिसके बाद वो अपने पूर्व कॉलेज पॉलिटेक्निक पहुंचे और वहां शिक्षकों से मुलाकात की. साथ ही चंद्रयान की सफलता के बारे में स्कूली छात्र-छात्राओं से चर्चा करते हुए उस समय आई कठिनाइयों और अच्छाइयों को साझा किया.