भानियावाला स्थित एक गौशाला में चारे का संकट गहराने लगा है. जिसके चलते गौवंश मरने की कगार पर पहुंच गए हैं. वर्तमान में गौशाला में 650 गौवंश मौजूद हैं, जो ऋषिकेश नगर निगम और मुनि की रेती नगर पालिका से भेजे गए हैं. गौशाला संचालक का कहना है कि पालिका से अनुबंध खत्म हो गया तो नगर निगम से पैसे नहीं दिए जा रहे हैं. ऐसे में मामला हाईकोर्ट में लंबित है, जिसके चलते यह समस्या आई है. उधर, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौवंश की दुर्दशा पर कार्रवाई करने की मांग की है.