कीर्तिनगर ब्लॉक के हिंसरियाखाल, पाटाखाल व अकरी बारजूला क्षेत्र की 90 बस्तियों को पेयजल आपूर्ति करने वाली लक्ष्मोली हडिमधार पंपिंग पेयजल योजना से दूषित आपूर्ति हो रही है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीण फिल्टर प्लांट निर्माण की मांग के लिए धरने पर बैठ गए हैं।
मंगलवार को युवा जन संघर्ष मंच के बैनर तले मायादेवी खाल के रामलीला मैदान में धरने पर बैठे ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पांच साल से क्षेत्र के लोग बिना फिल्टर का पानी पीने को मजबूर है। अब तक विभाग योजना पर फिल्टर प्लांट का निर्माण नहीं करवा पाया है।