काशीपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक छात्रा ने पड़ोस के दो युवकों पर छेड़छाड़ करने और पीछा कर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में छात्रा ने कहा है कि आरोपियों की हरकतों से परेशान होकर वह करीब छह माह से स्कूल भी नहीं जा पाई और उसकी पढ़ाई भी छूट गई।
शुक्रवार को पीड़ित छात्रा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वह कक्षा 12 की छात्रा है। स्कूल जाते-आते समय उसके पड़ोस में रहने वाले दो युवक उसका पीछा कर छेड़छाड़ करते हैं। इनकी हरकतों से परेशान होकर वह करीब छह महीने से स्कूल नहीं जा पायी है। जिस कारण उसकी पढ़ाई भी छूट गई है। एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने बताया कि छात्रा की तहरीर मिली है। आरोपों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।