Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 26 Aug 2021 8:38 pm IST


डीएम ने किया वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण, व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश


हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जनपद के लक्सर, भगवानपुर नारसन तथा रूड़की ब्लाकों के दस-दस गांवों को चयनित करके विशेष वैक्सीनेशन कैम्प लगाकर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिये थे, जिसके अन्तर्गत जिलाधिकारी ने विकासखण्ड भगवानपुर के खेलपुर आंगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय शेरपुर एवं प्राथमिक विद्यालय छापुर शेर अफगनपुर में स्थापित विशेष वैक्सीनेशन केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी औचक निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम आंगनबाड़ी केन्द्र खेलपुर में स्थापित विशेष वैक्सीनेशन केन्द्र पर पहुंचे, जहां उन्होंने वैक्सीनेशन केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वैक्सीन लगने से गांव का कोई भी व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि विशेष वैक्सीनेशन कैम्प इस इलाके में इसीलिये लगाया गया है कि लोगों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन होना चाहिए तथा गांव के लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिये।