Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 24 Jun 2023 10:48 am IST


बागेश्वर के सरयू श्मशानघाट पर एक साथ जली सात चिताएं.....मंजर देख सहमे लोग


पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ के मसूरीकांठा-होकरा सड़क हादसे में बृहस्पतिवार को मारे गए सात लोगों की चिताएं शुक्रवार को बागेश्वर के सरयू श्मशानघाट पर एक साथ जलीं। हादसे से परिजनों की आंखें नम हैं तो पड़ोसी गमजदा हैं। खस्ताहाल सड़क की वजह से हुए हादसे से हर कोई नाराज है और जिम्मेदारों के खिलाफ उनकी आंखों में गुस्सा साफ नजर आता है।सेना के दिवंगत सूबेदार शामा निवासी शंकर सिंह कोरंगा और हवलदार सुंदर सिंह को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस हृदय विदारक दृश्य को देखकर हर किसी की आंखें नम हो उठीं। दो लोगों का अंतिम संस्कार कपकोट के खीर गंगा घाट और एक मृतक का अंतिम संस्कार भनार गांव के प्यूंगाड़ श्मशान घाट पर हुआ।पिथौरागढ़ जिले में बृहस्पतिवार को हुए हृदयविदारक सड़क हादसे में बागेश्वर जिले के ग्राम शामा और भनार निवासी दस लोगों की मृत्यु हो गई थी। इनमें शामिल शामा निवासी सूबेदार शंकर सिंह, हवलदार सुंदर सिंह, किशन सिंह, कुंदन सिंह, उमेश सिंह, निशा कोरंगा, धर्म सिंह के शव शुक्रवार सुबह करीब सवा ग्यारह बजे बागेश्वर लाए गए।सभी की शवयात्रा एक साथ निकाली गई। आगे-आगे तिरंगे में लिपटे सूबेदार शंकर सिंह और हवलदार सुंदर के शव थे। पीछे चल रहे ग्रामीणों के कंधों पर गांव के पांच लोगों के शव थे। यह मंजर देखकर हर कोई गमगीन हो गया।