पर्यटन नगरी को जोड़ने वाली प्रमुख थल-मुनस्यारी सड़क भारी मात्रा में मलबा व बोल्डर गिरने से हरड़िया के पास बंद है। इस सड़क पर बीते 15 घंटों से आवाजाही ठप है, जिससे क्षेत्र की 20 हजार से अधिक की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही बैन है। अब हल्के वाहनों के लिए भी सड़क बंद होने से क्षेत्र के लोगों की मुश्किल बढ़ गई है।