Read in App


• Sat, 25 Jan 2025 2:59 pm IST


हरिद्वार: घायल महिला को अस्पताल पहुंचाने वाले अमरदीप रॉबिन ने बीजेपी प्रत्याशी को दी पटकनी


हरिद्वार: हरिद्वार के शिवालिक नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 में जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में रैली निकाल कर जनता से वोट मांगे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ी से बीजेपी की समर्थित महिला घायल हो गई थी. घायल महिला को जिस व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचाया शिवालिक नगर पालिका की जनता ने उसे ही विनर बना दिया.

भारतीय जनता पार्टी के बागी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे अमरदीप सिंह रॉबिन ने शिवालिक नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 से बाजी मारी है. रॉबिन ने ही घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया था. माना जा रहा है कि इस वार्ड के मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को आईना दिखाया है. यहां से भारतीय जनता पार्टी के बागी प्रत्याशी के रूप में अमरदीप सिंह उर्फ रॉबिन चुनाव लड़ रहे थे. रॉबिन ने भाजपा प्रत्याशी को पराजित किया है.बता दें कि अमरदीप सिंह रॉबिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रहे हैं और वह भारतीय जनता पार्टी से टिकट मांग रहे थे. मगर बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. जिस पर रॉबिन ने बगावत की और बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को पराजित करके जीत का परचम लहराया है.