आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर अभिनीति फिल्म 'गुमराह' बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज चुकी है लेकिन ये फिल्म भी अन्य फिल्मों की तरह है परदे पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई है।
फिल्म के दूसरे दिन की कमाई यानी पहले शनिवार की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं जो पहले दिन के मुकाबले थोड़ी ज्यादा थीं। आदित्य राय कपूर की फिल्म 'गुमराह' ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 1.10 करोड़ की कमाई की थी जबकि शनिवार यानी दूसरे दिन फिल्म ने 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 2.35 करोड़ हो गई है।