पिथौरागढ़-भारत- नेपाल सीमा से लगे तड़ेमिया क्षेत्र के लोग पंचेश्वर पैदल मार्ग के ध्वस्त होने से परेशान हैं। मार्ग क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय लोगों के साथ ही मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है। इस मार्ग से शव दाह के लिए पंचेश्वर स्थित घाट तक पहुंचने में भी लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।