देहरादून: हर्रावाला से सेलाकुई तक चेन लूट की छह वारदात को अंजाम देने वाले तीसरे दिन भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए। जिन थाना क्षेत्रों में ये वारदात हुईं, उनके थानाध्यक्षों को एसएसपी ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दो दिन का समय दिया है। यदि रविवार शाम तक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उन्हें हटाया भी जा सकता है।
चेन लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। अब तक पुलिस के हाथ लगी जानकारी के अनुसार आरोपित छह जगह चेन लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद सेलाकुई से जंगल के रास्ते विकासनगर पहुंचे और वहां से भी जंगल के रास्ते फरार हो गए। आरोपित लूट की घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी कहीं छोड़कर चले गए। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी सहित तीन टीम उत्तर प्रदेश भेजी हैं।