चीन को भारत ने दो टूक जवाब दिया है। जाहिर है चीन अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा करता रहता है। जिसको लेकर भारत ने कहा कि नाम बदलने से हकीकत नहीं बदल जाएगी।
दरअसल, चीन ने एक बार फिर चीन ने अरुणाचल से जुड़ी जगहों का नाम अपने नक्शे में बदला है। चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश की 11 जगहों के नए नाम जारी किए।
चीनी मंत्रालय की ओर से रविवार को जिन 11 जगहों के आधिकारिक नाम जारी किए गए, उनमें दो भूमि क्षेत्र, दो आवासीय क्षेत्र, पांच पर्वत चोटियां और दो नदियां शामिल हैं। इसपर अब भारत ने तीखा हमला किया है।