Read in App


• Sat, 29 May 2021 9:15 am IST


खाकी में फरिश्ता ... गरीबों के लिए भोजन बांटकर इंस्पेक्टर विकास पुंडीर ने पेश की मानवता की मिसाल


 हरिद्वार।कोरोना काल में पुलिस के विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी मानवता की सेवा में जुटे हुए हैं। सब अपने अपने तरीके से जनता की जरूरतों को पूरा करने में लगे हुए हैं। हरिद्वार के यातायात निरीक्षक विकास पुंडीर ने आज ऐसा ही सराहनीय कार्य किया। उन्होंने अपने वेतन में से पैसे खर्च कर के करीब 150 पैकेट भोजन बनवाया और खुद तथा सहकर्मियों के साथ अलग-अलग झोपड़ियों में जाकर तथा सड़क के किनारे रहने वाले लोगों को यह पैकेट वितरित किए।

 उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आपसी भाईचारे और सहयोग से ही एक दूसरे की मदद की जा सकती है। विकास पुंडीर ने प्रभावित लोगों से भविष्य में भी हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया ।

एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और सीओ सिटी अभय प्रताप तथा सीओ ट्रैफिक विजेंद्र दत्त डोभाल सहित अन्य अधिकारियों ने विकास पुंडीर के इस सराहनीय प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना की और अन्य कर्मचारियों से भी उनसे प्रेरणा लेकर ऐसे ही सराहनीय कार्य करने की अपील भी की।